दुबहर : क्षेत्र के नगवा गांव स्थित आदि ब्रह्म बाबा के मंदिर पर वार्षिक उत्सव का आयोजन आदि प्रिंस ज्वाइंस क्लब के तत्वावधान में किया गया. इसका समापन शनिवार की रात वैदिक मंत्रोचार और हवन पूजन के साथ हुआ. इस दौरान प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल का नगवा के प्रधान प्रतिनिधि विमल कुमार पाठक ने पगड़ी बांधकर स्वागत किया.
वार्षिक उत्सव के दौरान 24 घंटा हरिकीर्तन, मानस पाठ, देवी जागरण सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम में पूरे गांव के लोग एकत्र होकर गांव में खुशहाली और अमन-चैन के लिए आदि ब्रह्म बाबा का पूजन किया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल का नगवा के प्रधान प्रतिनिधि विमल कुमार पाठक ने पगड़ी बांधकर स्वागत किया.
प्रिंस ज्वाइन क्लब के अध्यक्ष राहुल पाठक ने प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक का साफा बांधकर स्वागत किया. समापन के मौके पर दुबहर के ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र राय, पंडित अश्वनी उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य चंद्र प्रकाश पाठक, दीपक खरवार, प्रकाश पाठक, सचिन पाठक, राहुल पाठक, कृष्ण कुमार, अरविंद गुप्ता, संतोष जायसवाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे.