दूषित पानी के सेवन से तीन दर्जन से अधिक बीमार, किशोरी की मौत

rasra hospital

रसड़ा: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नागपुर गांव मियां के बारी टोले में गुरुवार की सायं जल निगम की आपूर्ति पाइप लाइन के टूट जाने से प्रदूषित पानी के पीने से तीन दर्जन से अधिक लोगों में डायरिया फैल गया.

रात्रि 8 बजे स्थिति काफी भयावह होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना 108 एम्बुलेंस को दी. जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से बारी बारी स्थानीय सीएचसी लाया गया.

वहीं, शुक्रवार की सुबह भी यह सिलसिला जारी रहा. सभी बीमारों को तत्काल रसड़ा सीएचसी लाया गया. उनका उपचार कर बचाव के लिए सुझाव दिया गया. वहीं 8 लोगों की स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

भोर में अचानक डायरिया की चपेट में आयी पूजा (13) पुत्री जय नारायण राजभर को अस्पताल लाये जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बताते चलें कि गांव को पानी टंकी की पाइप गांव में शारदा सहायक नहर की उप शाखा को क्रॉस कर गांव के उक्त राजभर बस्ती में गया है. वह कई दिनों से नहर के दूषित पानी के बीच फट गया था.

इसे पीने से गांव के श्याम कुमारी (35), चंदा देवी (35), राज (5), आरती (22), संदीप (8), लक्ष्मी (14), अंतु (10), श्री राम (43), गुड़िया (27), नीतू (14), रूबी (16), किरन (24), राकेश (9), सलोनी (5), पिंकी (4), मंशा (35), पवन (6) को उल्टी दस्त होने से स्थिति काफी बिगड़ गयी. उन्हें रसड़ा अस्पताल लाया गया.

हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम राजभर बस्ती में जाकर दवा आदि बांटी. इसके बावजूद शुक्रवार की भोर से ही करीब 16 लोग उल्टी-दस्त से पस्त हो गये. उन्हें सीएचसी लाया गया. उनमें राकेश (25), आरती (11), अंकित (6), भगमनी (60), प्रिंस (5), श्याम कुमारी (17), अभिषेक (14), मंशा (35), रानी (10), पूनम (18) शामिल हैं. वहीं, दर्जन भर बीमारों को परिवार वाले जिला या अन्य अस्पताल भी ले गये.

दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी शुक्रवार को 29 लोगों का गांव में ही उपचार किया. उनमें लल्लन (36), अशोक (38), रामविचार (49), राजकुमारी (56), रामबचनी (59), सोनिया (60), हीरा (75), राम आशीष (50), बनवारी (67), कमला (28), उमाशंकर (28), श्रीराम (47), रवि (20), हरिंद्र (47), देवेंद्र (50), मुन्ना (14), हरिकेश (53), सुनील (20), हरिनारायन (20), शिवसागर (53), विश्वनाथ (60), दीनानाथ (77), नीरज (16), अजीत (18), मोहन (16), राकेश (9), रोशन (11), ज्योति (8), पार्वती (8) वर्ष शामिल हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’