मानक के विपरीत बनती सड़क पर जेसीबी चलवायी विधायक ने

बैरिया: मानक के विपरीत बन रही सीमेंटेड सड़क को बैरिया के विधायक ने सोमवार को जेसीबी लगवाकर उखड़वा दिया. साथ ही संबंधित ठेकेदार व संबंधित विभाग को चेताया कि मानक के अनुसार सड़क बननी चाहिए. मेरी जवाबदेही जनता से है, न कि ठेकेदारों व इंजीनियरों से.

 

बता दें कि महाराज बाबा -चिरइयां मोड़ा मार्ग से तिवारी के मिल्की गांव होते हुए चकिया तक जाने वाली क्षतिग्रस्त सड़क का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने 23 लाख रुपये आवंटित किए हैं. संबंधित विभाग की मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा मानक के कम गिट्टी व मोरंग के बदले सड़क पर मिट्टी डलवायी गयी थी. ग्रामीणों ने विधायक सुरेंद्र सिंह से इसकी शिकायत की थी.

 

 

ग्रामीणों की शिकायत पर रविवार को सड़क देखने विधायक सुरेंद्र सिंह तिवारी के मिल्की पहुंचे थे. उन्होंने तत्काल सड़क का काम बंद करवा दिया. यही नहीं सोमवार को मौके पर पहुंच कर विधायक ने खड़ा होकर जेसीबी से मिट्टी व गिट्टी को जेसीबी से उखड़वा दिया.

 

विधायक ने संबंधित ठेकेदार को स्पष्ट चेतावनी दी कि मेरे क्षेत्र में मानक के विपरीत काम नहीं होगा, सड़क जनता की सुविधा के लिए बनती है. सड़क जनता की मंशा के अनुरूप सुविधाजनक बनानी पड़ेगी और ससके लिए मानक का अनुपालन करना ही पड़ेगा.


उन्होंने मौके पर अभियंताओं को भी चेतावनी दी कि मानक के अनुसार कार्य नहीं हुआ तो गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहें.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’