पांच ट्रक राहत सामग्री रसड़ा विधायक ने रवाना किया

रसड़ा (बलिया)| विधायक उमाशंकर सिंह ने फेफना विधानसभा के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री से लदे ट्रकों को बृहस्पतिवार को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. पांच ट्रक राहत सामग्री में थाली, गिलास, ब्रेड, आटा, आलू, चुड़ा, लाई, गुड़, बिस्कुट, मोमबत्ती, दवाई, माचिस तथा मवेशियो के लिये भूसा और पराग डेयरी आदि सामान शामिल था.

इसे भी पढ़ें  – विनोद राय की तीनों बेटियों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे उमाशंकर

विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि इस समय बाढ़ पीड़ित अनेक समस्याओं से जूझ रहे है. बाढ़ पीड़ित अनेक बीमारियो से जूझने के साथ साथ भोजन के अलावा मवेशियों के चारा की समस्या से दो चार हो रहे हैं. इस बार राहत सामग्री में आलू एवं आटा बढ़ा दिया गया है. उन्होंने कहा की हमेशा ही बाढ़ से हो रही विनाश लीला से बचने के लिए सरकार को ठोस एवं कारगर नीति बनानी चाहिए.

इसे भी पढ़ें – रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह को बड़ी जिम्मेदारी

इसके पहले भी रसड़ा विधायक ने बैरिया क्षेत्र में भी राहत सामग्री का वितरण किया था. साथ ही बाढ़ पीड़ितों के लिए लंगर भी चलाया था. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि रमेश सिंह,  मुन्ना सिंह, संतोष पाण्डेय, इंदल सिंह, रामशब्द सिंह, रविन्द्र गुप्ता, भूपेन्द्र सिंह,  नथुनी सिंह आदि उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें – भृगु क्षेत्र के लिए गडकरी ने खोला सौगातों का पिटारा

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’