बैरिया (बलिया)। नौरंगा गांव के सामने गंगानदी पर बने पीपा पुल का लोकार्पण शुक्रवार को भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह द्वारा किया गया. इस अवसर पर मौजूद लोक निर्माण विभाग के एसडीओ एके बाजपेयी ने बताया कि इस पुल को बनाने व तोड़ने के लिए शासन द्वारा 18 लाख रुपये अवमुक्त किए गए हैं. जिसमें 14 लाख रुपये पीपा पुल को बनाने में व्यय हुआ है.
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक सुरेंद्र सिंह ने नौरंगा व दयाछपरा के लोगों से आग्रह किया कि इस पुल में कहीं भी कोई खराबी आए तो तत्काल आप लोग लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को बताएं. अगर वे आपकी शिकायत की दूर नहीं करते है तो मुझे बताइए. तुरंत कार्रवाई होगी.
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अमित कुमार सिंह, भाजपा के मंडल अध्यक्ष मंटू बिंद, अनिल पांडेय, नौरंगा के प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र ठाकुर, शक्ति सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
ज्ञात रहे कि यह पुल 15 अक्टूबर को ही बनकर तैयार हो जाना चाहिए था, किंतु पुल बनाने में देर हुई है. यह पुल 15 जून तक यातायात के लिए चालू रहेगा.