दुबहर, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के भड़सर ग्राम सभा के दीयारे में गत रात्रि गेहूं की फसल कटाई के बाद किसी शरारती ने आग लगा दी, जिससे 1050 बोझ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. घटना पिछली रात की है.
किसान अलगू यादव पुत्र स्वर्गीय राधा यादव निवासी भड़सर बटाई के रूप में 2 किसान वीरेंद्र सिंह एवं कन्हैया मिश्रा से खेत बटाई के रूप में लेकर गेहूं की खेती किया था. दोनों किसानों के साथ संयुक्त रूप से 1050 बोझ गेहूं हुआ रात्रि में 12 बजे अपने घर लौट आया, फिर 3 बजे भोर में जब गया तो खलिहान में चारों तरफ धुआ एवं आग फैला हुआ था. यह देख उसके होश उड़ गए. अपनी छाती पीटता हुआ घर वापस लौटा एवं दोनों किसानों को इस दुखद घटना के बारे में जानकारी दी. घटना 12 बजे से लेकर 3 बजे भोर के बीच की है. पीड़ित किसान अलगू यादव ने इस बात की लिखित सूचना स्थानीय थाने को दे दी है.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)