
बलिया। प्रदेश के भूमि विकास एवं जल संसाधन मंत्री उपेंद्र तिवारी 9 मई को बलिया आएंगे. वे यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे. तिवारी मंगलवार को प्रातः रेल मार्ग से बक्सर स्टेशन पहुंचेंगे.
उसके पश्चात भरौली से अपने क्षेत्र में प्रवेश कर पूरे दिन क्षेत्र भ्रमण व स्थानीय कार्यक्रमो में शामिल होंगे. रात्रि विश्राम बलिया निरीक्षण भवन में करने के पश्चात अगले दिन क्षेत्र के विकास के सम्बन्ध क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से सुझाव प्राप्त करेंगे और प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण भी करेंगे. अभी दो दिवसीय कार्यक्रम प्राप्त हो सका हैं. आगे का कार्यक्रम स्थानीय स्तर पर जारी होगा. उक्त जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी, भाजपा राकेश चौबे भोला ने कहा कि जनपद की जनता और कार्यकर्ता दो दिनों के बीच मंन्त्री जी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं व सुझाओं को अवगत करा सकते हैं.