मंत्री उपेंद्र तिवारी ने गड़वार ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन का किया वितरण

गड़वार, बलिया. ब्लॉक प्रांगड़ स्थित डवाकरा हाल में बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा ब्लॉक की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्तायों को एंड्रॉयड मोबाईल फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने 182 आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयों को एंड्रॉयड मोबाइल फोन वितरित किए.

 

इस दौरान मंत्री आंगनबाड़ी कार्यकर्तायों की समस्याओं से अवगत हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने उपस्थित जनों से सरकार की समस्त योजनाओं से अवगत कराया.

कार्यक्रम के अंत में मंत्री ने कार्यकर्तायों सहित सभी उपस्थित लोगों को आजादी के 75वें वर्षगांठ पर प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए शपथ दिलवाई. इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अतुल प्रताप सिंह, बीडीओ रामाशीष, सीडीपीओ गड़वार राहुल कुमार, सीडीपीओ हनुमानगंज अमरनाथ चौरसिया, एडीओ पंचायत जेपी सिंह, ग्रापए के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार,टुनटुन उपाध्याय, मुन्ना चौरसिया, मन्नू सिंह, मोहन सिंह, पिंटू पाठक,रिंकू उपाध्याय, सुपरवाइजर वसन्ती मिश्रा, मीना सिंह, विद्यावती देवी, नजमा खातून, राकेश सिंह, विजयपाल सिंह,सहित तमाम लोग मौजूद रहे.

 

(गड़वार संवाददाता ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’