सिकंदरपुर (बलिया)। शुक्रवार की देर रात सिकंदरपुर बेल्थरा मार्ग के मिल्की मोहल्ला मोड़ पर दोपहिया वाहनों की आपस में टक्कर से 30 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
थाना क्षेत्र के बनहरा निवासी रवि राय उर्फ डब्लू राय पुत्र रामबदन राय शुक्रवार की देर रात अपने बुलेट से घर जा रहे थे. इसी दौरान मिल्की मोहल्ला मोड़ पर सामने से आ रही बाइक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में वह वहीं गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें सीएचसी सिकंदरपुर को पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया.