हल्दी (बलिया)। थानान्तर्गत हाइवे पर जगछपरा(बेलहरी) के पास खाली सिलिंडर लदी ट्रक के चपेट में आने से एक 45 वर्षीय व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार शाम साढ़े 6 बजे के लगभग जगछपरा निवासी हरेन्द्र यादव शौच जाने के लिये सड़क पार कर रहे थे. उसी दौरान बैरिया के तरफ से बलिया की ओर जा रही सिलिंडर से लदी ट्रक अनियन्त्रित होकर हरेन्द्र यादव को रौंदते हुये बलिया की ओर भाग निकली. हादसा देख वहां काफी संख्या मे ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. आक्रोशित भीड़ ने एक घण्टे तक रास्ता जाम रखा. मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बैरिया व थानाध्यक्ष हल्दी द्वारा मृतक के परिवार को सरकारी सहायता दिलवाने व ट्रक को पकड़ कर कार्यवाई के आश्वासन पर एक घण्टे बाद जाम समाप्त हुआ.