

इसे भी पढ़ें – भाजपा नेता कमालुद्दीन ने की आत्मदाह की कोशिश
रसड़ा (बलिया)। संयुक्त व्यापार समिति ने भी भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह के समर्थन का ऐलान किया है. व्यापारी नेता एवम् समिति के अध्यक्ष श्याम कृष्ण गोयल ने स्वाति सिंह द्वारा बसपा नेताओं पर दर्ज मुकदमा पर अभी तक शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने को अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.
इसे भी पढ़ें – फायर ब्रांड स्वाति सिंह बन सकती हैं भाजपा का चेहरा
अमर्यादित भाषा के प्रयोग को शर्मनाक बताया

उन्होंने बसपा के नसीमुद्दीन सिद्दीकी, राम अंचल राजभर सहित बसपा मुखिया मायावती द्वारा स्वाति सिंह व उनकी बेटी के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग किए जाने को बेहद शर्मनाक बताया. कहा की संयुक्त व्यापार समिति बेटी के सम्मान के लिए स्वाति सिंह के प्रति गहरी सहानभूति रखती है. साथ ही उनके समर्थन में व्यापक एवम् निर्णायक संघर्ष करने की रणनीति बनायीं है.
इसे भी पढ़ें – दयाशंकरः लखनऊ से बक्सर तक हलकान रही पुलिस
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
- आउटसोर्सिंग के खिलाफ बैंककर्मियों की हड़ताल कल