बांसडीह, बलिया. बांसडीह की शराब की दुकान दरांव पावर हाउस के पास खोले जाने का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कहा कि वहां बस्ती होने से लोगों को असहजता होगी. ग्रामीणों ने इसे हटाने के लिए उपजिलाधिकारी बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्य को पत्रक सौंपा.
ग्रामीणों का कहना है कि बांसडीह नगर की स्वीकृत शराब की दुकान ग्राम पंचायत में वह भी ग्रामीण बस्ती में होने से लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा.ग्रामीणों का कहना है कि यह दुकान कैसे अपनी स्वीकृत चौहद्दी से अलग बस्ती में चलेगी. उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों की बात सुन जिला आबकारी अधिकारी को फोन कर कहा कि नगर बांसडीह की दुकान कैसे ग्राम पंचायत में चली गयी, इसकी जांच कर कारवाई करें.
एसडीएम बांसडीह को पत्रक सौंपने वालों में राकेश तिवारी छोटे, डब्लू मिश्र, पूर्व प्रधान कमलाकर यादव, अभिजीत तिवारी सत्यम व राणा सिंह, रंजन सहित अन्य लोग शामिल रहे.
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)