बांसडीह : बांसडीह नगर पंचायत की समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों के साथ और भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांसडीह के SDM को ज्ञापन सौंपा. उनका नेतृत्व भाजपा मंडल अध्यक्ष ने किया.
नगर की दर्जनों महिलायें अपने हाथों में स्लोगन लिखे कार्ड के साथ तहसील कार्यालय पहुंची. SDM दुष्यंत मौर्य को सौंपे गये पत्रक में नगर पंचायत के वार्डों की समस्याएं बयान की गयी थीं.
उनमें कूड़ेदान का न होना, नगर पंचायत में बंदोबस्त नक्शा (खसरा) के न होने से लोगों की परेशानी, नगर की जर्जर सड़कों, नगर के वार्डो में स्ट्रीट लाईट नहीं होने का जिक्र था.
साथ ही, नगर के बड़ी बाजार में शौचालय न होने और बाजार में स्थित पुराने बक्शीखाने पर बने नवनिर्मित भवन का लोकार्पण न होने का जिक्र था.
भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने बताया कि नगर पंचायत प्रशासन जनसमस्याओं के समाधान के प्रति उदासीन है. केंद्र में मोदी तथा प्रदेश में योगी सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है.
सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत भी होने वाले कार्यक्रम, साफ सफाई तथा वार्डों में कूड़ेदान नहीं है. उन्होंने चेतावनी दी है कि होली पर्व के बाद भाजपा कार्यकर्ता स्थानीय नागरिकों के साथ उपवास पर बैठेंगे.
इस अवसर पर तेजबहादुर रावत, अनिल पांडेय, प्रमोद गुप्ता, अमित यादव, राकेश प्रजापति, उर्मिला देवी, शांति देवी, अखिलेश तिवारी, अग्निवेश गुप्ता, पार्वती देवी, अभिषेक सिंह आदि भी उपस्थित थे.