जनाधिकार समिति ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

बलिया। जनाधिकार समिति बलिया के तत्वावधान में राष्ट्रवादी विचार धारा के पोषक सैकड़ों कार्यकर्ता मंगलवार को कलेक्ट्रेट, बलिया के परिसर में उपस्थित होकर नक्सली गतविधियों के विरोध में आक्रोश व्यक्त करते हुए एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को इस आशय के साथ प्रेषित किया कि राष्ट्र विरोधी केरल सरकार पर कार्रवाई की जाए.

ज्ञापन देते समय डॉ.विनोद सिंह, डॉ.बद्रीनारायण, विनय कुमार सिंह, अजय राय, डॉ.राघवेन्द्र नारायण, प्रशांत पाण्डेय, संजय शुक्ल, सोनू गुप्त, नकुल चौबे, मंगलदेव चौबे, अरूणमणि, बब्बन सिंह, संजय यादव, निर्भय जी, देवानंद सिंह, राजेश, संजय मिश्र आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’