अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के भव्य आयोजन के लिए बैठक संपन्न
बलिया. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने विकास भवन स्थित सभागार में बैठक ली. बैठक में 15 जून से 21 जून तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी.
15 जून को इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया. साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रम पूरे जनपद में कराए जाएं. उन्होंने कहा कि लोगों को योग के प्रति जागरूक किया जाए.
बैठक में जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, जिला होम्योपैथिक अधिकारी आयुष विभाग के कर्मचारियों सहित पतंजलि योगपीठ, गायत्री शक्तिपीठ, आर्ट ऑफ लिविंग सहित योग से संबंधित संगठनों के लोग उपस्थित रहे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट