बांसडीह(बलिया)। पिलूई गांव में ननिहाल में रह रहे मुहम्मद सुबहान का पुत्र मुहम्मद इरफान 8 वर्ष का बच्चों के साथ नहाते समय बहेरा नाले में डूबने से मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया.
कोतवाली के पाण्डेय पोखरा निवासी मुहम्मद सुबहान के तीन पुत्र व एक पुत्री अपनी मां शहनाज खातुन के साथ करीब लम्बे समय से अपने ननिहाल पिलूई में नाना मुहम्मद वकील के यहां रहते थे. शनिवार को करीब नौ बजे मुहम्मद इरफान गांव के बच्चों के साथ गांव के बगल में बह रहे बहेरा नाले में नहाने चला गया. नहाते समय वह गहरे पानी में डूबने लगा. यह देख साथ के बच्चे चीखने चिल्लाने लगे. बच्चों की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने मौके पर जाकर उसे गहरे पानी से बाहर निकाला. तब तब इरफान की मौत हो चुकी थी.