श्रद्धा से शहीद अमित तिवारी को याद किया किशुनीपुर के लोगों ने

दुबहर : राम सिंहासन किसान इंटर कॉलेज में सशस्त्र सीमा बल की 22 वीं वाहिनी महराजगंज के सहायक कमांडेंट मुनेश कुमार के नेतृत्व में जवानों ने किशुनीपुर निवासी शहीद अमित तिवारी को श्रद्धांजलि देने के लिए एक संगोष्ठी आयोजित की.

सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों और सैनिकों के अलावा क्षेत्र के अनेक लोगों ने शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

संगोष्ठी में सहायक कमांडेंट मुनेश कुमार ने कहा कि अमित तिवारी ने असम के बोंगाईगांव में नक्सलियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे. उनकी शहादत को याद करने के लिए सशस्त्र सीमा बल वाले शहीदों के क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अमित ने अपनी शहादत से इलाके का सम्मान बढ़ाया है. उनकी वीरगाथा इलाके के नौजवान श्रद्धा से गाते हैं.

इस मौके पर दुबहर के प्रधान प्रतिनिधि बिट्टू मिश्रा, सुनील पांडे, सतेन्द्र पान्डेय, प्रभात पांडे, नमो नारायण तिवारी आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’