

नगरा. क्षेत्र के सोनापाली गांव में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गृह कलह से ऊब कर उसने गुरुवार को देर शाम 7.30 बजे आत्महत्या कर ली। पुलिस के पहुंचने के पहले ही मृतका के पति ने शव को फंदे से उतार लिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई।
रसड़ा थाना क्षेत्र के सुलुई निवासी श्रीप्रकाश शर्मा सोनापाली में अपने ननिहाल में रहता है। श्रीप्रकाश अपनी पत्नी 30 वर्षीय चांदनी शर्मा व तीन बच्चों के साथ रहता था। श्रीप्रकाश बेरोजगार है और शराब का आदी है। पत्नी इस बात से काफी परेशान रहती थी।
उसकी खुदकुशी की सूचना पर क्षेत्राधिकारी शिव नारायण वैस, थानाध्यक्ष डीके पाठक, एसआई कमलेश यादव मय फोर्स पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के सांस श्वसुर बलिया रहते है। इनकी शादी लगभग 12 वर्ष हुई थी। इसके तीन बच्चे है।
(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)
