रसड़ा (बलिया)। कोतवाली थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव में बुधवार की शाम एक विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिये भेज दिया. मायके वालों की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
बताया जाता है कि मऊ के हलधरपुर थाना क्षेत्र के सम्हरूआ (चकरा) निवासी सोहन राजभर ने अपनी पुत्री अंजू की शादी पिछले वर्ष राघोपुर गांव निवासी रामवज राजभर के पुत्र सुधीर के साथ की थी. परिजनों ने कोतवाली में दिये तहरीर में ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही अंजू को किसी न किसी बात पर हमेशा ही प्रताड़ित किया जाता था. बुधवार की रात्रि में सास, ससुर, पति व दो जेठ एवं दो जेठानियों ने मिलकर उसे जहर देकर मार दिया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसके पिता सोहन राजभर की तहरीर पर सात लोगों पर दहेज़ उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.