
- अपने घरों और छतों से बारात पर फूल बरसा रहे थे श्रद्धालु
बांसडीह : महाशिवरात्रि पर बाबा भूटेश्वर नाथ मंदिर बांसडीह से लुगरी सेवा समिति की ओर से शुक्रवार को भगवान शिव की बारात धूमधाम से निकाली गई. शाम को शिव विवाह का आयोजन हुआ जिसमें अनेक लोग शामिल हुए.

गाजे-बाजे और मनोहर झांकियों के बीच शिव बारात की शोभायात्रा भुतेश्वरनाथ मंदिर से निकलकर बड़ी बाजार, स्टेट रोड, कोतवाली के बाद सप्तर्षि चौराहा, अम्बेडकर चौराहा होते हुए कस्बा भ्रमण कर फिर भूतेश्वर नाथ मंदिर पहुंची.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE

इसके बाद आचार्य अभिषेक पाठक शिव विवाह संपन्न कराया गया. इस दौरान भजन कीर्तन का आयोजन भी हुआ. देर रात आरती व भंडारे का भी आयोजन किया गया.
शोभायात्रा निकालने से पहले भगवान शिव को 108 नारियल की भेंट भी चढ़ाई गई. जगह-जगह बारातियों का फूल बरसाकर स्वागत किया.

अपने घरों की छतों तथा सड़क पर महिला, पुरूष और बच्चे शिव बारात की मनोरम झांकियां देखने के लिये आतुर रहे.
‘हर हर महादेव’, ‘बोल बम’,’ॐ नमः शिवाय’ के जयकारे से पुरा नगर गुंजायमान हो उठा. शिव बारात में एक तरफ भगवान विष्णु बारती बने थे तो दूसरी तरफ ब्रह्मा और नारद. इनके बाद बजरंगबली थे. एक रथ पर सवार सभी देवगण की झांकियां आकर्षण का केंद्र थी.
सबसे बड़ा आकर्षण बैलगाड़ी पर तो बाबा के बाराती में भूत, प्रेत, पिशाच आदि बाराती रहे. आयोजन में समिति के अध्यक्ष छोटक गोंड, महामंत्री कन्हैया गुप्ता, भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रतुल ओझा, मनोज, अमित, पिंटू, वीरेंद्र, कृष्णा, अजय, रमेश, हरेकृष्ण वर्मा की सहभागिता रही.
इस दौरान कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, भोलेनाथ यादव, जयराम, संजय अपने दल बल के साथ मौजूद रहे.