रसड़ा(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के मीरनगंज गांव में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतका के चाचा की तहरीर पर पति पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूजा देवी 20 वर्ष पत्नी प्रदीप खरवार एक करकट में साडी के फंदे में लटकते हुये मृत पायी गयी. पूजा एवं प्रदीप से किसी बात को लेकर गुरुवार की रात वाद विवाद तथा मारपीट भी हुई थी. 26 अप्रैल 2018 को परिजनों ने जबरदस्ती मायके से विदाई कराके लाये थे. गड़वार थाना के सवन निवासी स्वामीनाथ अपनी पुत्री पूजा की शादी मिरनगंज निवासी रामाश्रय खरवार के द्वितीय पुत्र प्रदीप खरवार से जून 2017 में धूमधाम से किया था. कथित रूप से पति से आजिज होकर पूजा ससुराल में रहना नहीं चाहती थी. परिजनों के दबाव में 26 अप्रैल को अपने ससुराल पति के यहां आयी थी. पूजा गर्भवती भी थी. चाचा बद्री प्रसाद खरवार पुत्र रामेश्वर खरवार तहरीर में आरोप लगाया की मेरा दामाद दहेज के लिये मेरी भतीजी की हत्या किया है. पुलिस एवं मायको वालो को गांव वालों से पता तब चला जब ससुराल वाले शव को ठिकाने लगाने की जुगत में थे. पुलिस मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लिया. मौके से पति फरार था. क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा व्याप्त है.