बैरिया (बलिया)। सपा के वरिष्ठ नेता व जिला महासचिव मनोज सिंह द्वारा बैरिया विधानसभा क्षेत्र में चलाई जा रही जनसंवाद पद यात्रा के तीसरे दिन बुधवार को भीखा छपरा, गोन्हया छपरा, अधिसिझुवा, विशुनपूरा, चाईछपरा, उपाध्यायपुर, बालक बाबा के मठिया, शिवाल मठिया, गोपाल नगर, मानगढ, सुरेमनपुर, दुर्जनपुर श्रीनगर करमानपुर, तालिवपुर, मिल्की, चकिया आदि आदि ग्राम पंचायतों में चौपाल लगा कर गावों की समस्यायें सुनी गयी.
इस अवसर पर ग्राम वासियों को एक फॉर्म दिया गया, जिस पर समस्याएं लिख कर जमा करना था या फार्म पर दिए गए मोबाइल नम्बर पर मिस काल करने पर मनोज सिंह के कार्यकर्ता स्वयं आकर वह फॉर्म कलेक्ट कर लेंगे और समस्या के समाधान का प्रयास करेंगे का संदेश दिया गया था. इस अवसर पर मनोज सिंह ने अपने संबोधन के दौरान लोगों की सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का परचम लहराने की बात कही. वहीं अगर पार्टी नेतृत्व उन्हें टिकट देता है और बैरिया विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हें आशीर्वाद देती है तो विकास के लिए बैरिया विधानसभा क्षेत्र को किसी भी मामले में मोहताज नहीं रहने का भरोसा भी दिया. इस अवसर पर राजन यादव, सुरेंद्र सिंह, रमेश पांडेय, पिंटू सिंह, कपिल देव सिंह, भूवर सिंह, ओम प्रकाश सिंह, संजय सिंह, अवनीश सिंह, संस्कार सिंह, हेमंत सिंह, अवधेश, विजेंद्र आदि काफी संख्या में लोग रहे.