मनियर, बलिया. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक अस्पतालों की कमियां सुधारने के लिए प्रतिदिन निरीक्षण कर रहे हैं. सुधार करने के लिए संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगा रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी अस्पताल के डॉक्टर अपने मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं . ऐसा ही एक मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर में देखने को मिला.
गुरुवार की सुबह मरीज अपना इलाज कराने के लिए सुबह 6 बजे से ही मनियर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आ गये. ओपीडी में डॉक्टर न होने के कारण अस्पताल परिसर में मरीज घण्टों बैठे रहे. यहां पर एक दिन पहले ही बीपी नापने वाली मशीन गायब हो गई है और डॉक्टर उन्हें ढूंढ रहे हैं. इसी कारण 3 घंटे तक अस्पताल में इलाज नहीं हुआ.
मरीजों को भीषण गर्मी में इलाज के लिए लगभग 3 घण्टे तक परेशान होना पड़ा. जब ढूंढने के बाद भी बीपी मशीन नहीं मिली तो चिकित्साप्रभारी मनियर डॉक्टर सहाबुद्दीन ने थाने बीपी मशीन की गुमशुदगी की तहरीर दी. इधर इलाज न होने से परेशान मरीजों ने अस्पताल परिसर में ही हंगामा कर दिया. उसके बाद डॉक्टर आनन-फानन में ओपीडी में बैठे और इलाज शुरू किया. चर्चा है कि बीपी मशीन तो एक बहाना है किसी बात को लेकर हॉस्पिटल के स्टाफ बंद कमरे में लड़ते रहे जबकि मेज पर पहले से ही एक बीपी मशीन मौजूद थी.
(मनियर संवाददाता वीरेंद्र सिंह की विशेष रिपोर्ट)