

बलिया के मंगल पांडेय ने पूरे देश में सबसे पहले आजादी की अलख जगायी थी – और मौजूदा दौर में मंगल पांडेय की प्रासंगिकता कहीं ज्यादा बढ़ी हुई लगती है.
बलिया लाइव की विशेष पेशकश में दो सीनियर मीडियाकर्मी इसे शिद्दत से महसूस भी कर रहे हैं – देखिये और सुनिये अरविंद राज और विनय बिहारी सिंह की ये बातचीत –
