आपसी सौहार्द को बनाये रखें, किसी के बहकावे में न आयें- एसडीएम

बेल्थरारोड, बलिया. कानपुर सहित अन्य शहरों में हुई आगजनी और पत्थरबाजी को देखते हुए उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सभागार हाल में क्षेत्र के मदरसों के संचालक , मस्जिदों के मौलानाओं और सम्भ्रांत मुस्लिम बंधुओं के साथ रविवार को एक बैठक आयोजित की गई.

 

बैठक में उप जिलाधिकारी राजेश गुप्त ने कहा कि आप लोग आपसी सौहार्द को बनाये रखें, किसी के बहकावे में न आयें. उन्होंने हल्का लेखपाल और बीट के सिपाही व दरोगा को निर्देशित किया कि गांव में जाकर बैठक करके लोगों को समझाएं जिससे कहिं पर माहौल खराब न हो. कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. वहीं क्षेत्राधिकारी रसड़ा शिवनारायण वैस ने कहा कि अराजकता फैलाने वालों पर पुलिस पैनी नजर रखे हुए हैं. आप लोग आपसी भाईचारे के साथ रहें और सौहार्द के साथ नमाज अदा करें. किसी के बहकावे में न आयें. अगर कोई आपत्तिजनक पोस्ट या अराजकता फैलाते हुए पाया जायेगा उसके खिलाफ दण्डात्मक करवाई की जाएगी.

 

इस मौके पर बैठक में इंस्पेक्टर उभांव अविनाश कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज मदनलाल सहित भारी संख्या में मदरसा संचालक , मस्जिदों के मौलवी और सम्भ्रांत मुस्लिम बन्धु शामिल रहे.

(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’