डीजे, बैंड बाजा, हाथी- घोड़े के साथ निकला महावीरी झंडा जुलूस

अखाड़ों के युवाओं ने हैरतअंगेज खेलों से लोगों को किया आकर्षित

सहतवार, बलिया. नगर पंचायत सहतवार के ऐतिहासिक बड़ा पोखरा के समीप बजरंगबली मंदिर से महावीरी झंडे का जुलूस डीजे, ताशा, बैंड ,बाजे हाथी घोड़े व आकर्षक झांकियों के साथ निकाला गया .

 

इस दौरान बाहर से आए विभिन्न अखाड़ों के युवाओं ने अपने शानदार खेलों से लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया. पूरे जुलूस में देश की शान राष्ट्रीय ध्वज शान से लहरा रहा था. जुलूस के दौरान कही कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसके लिए पुलिस के द्वारा सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी.

 

‌ जुलूस बजरंगबली मंदिर से प्रारंभ होकर दुर्गा मंदिर, बीज गोदाम ,दीक्षित मोहल्ला, सोखा बाबा मंदिर, सनफ्लावर स्कूल ,नई बाजार, सहतवार थाना होते हुए पुनः बजरंगबली मंदिर पर समाप्त हुआ.

 

ऐतिहासिक जुलूस में नगर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर युवाओं द्वारा एक से एक चढ़कर कला कौशल का हैरत अंग्रेज प्रदर्शन हुआ. इस बीच बाहर से आए हुए अखाड़ों के यूवको द्वारा कला कौशल दिखाया गया.

 

इस बीच अखाड़ों के युवाओं द्वारा अपने कला कौशल दिखाने में होड़ सी लगी रही. जुलूस में प्रमुख रूप से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव नीरज सिंह गुड्डू सभासद राजेश्वर सिंह राकेश गुप्ता पवन गुप्ता टुनटुन सिंह हरिशंकर पांडे बालेश्वर प्रसाद बड़े बाबू सुरेश प्रसाद बजरंगी सिंह रिंकू सिंह समर बहादुर सिंह इत्यादि रहे.

(सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’