बेल्थरारोड में महावीरी झंडा जुलूस आगामी 6 सितंबर को

बेल्थरारोड, बलिया. नगर में महावीरी झंडा जुलूस आगामी 6 सितंबर को परंपरागत तरीके से धूमधाम के साथ मनाया जाएगा.

 

इसके बाबत नगर की शांति समिति के साथ दोनों जुलूस के आयोजक कमेटियों की बैठक उप जिलाधिकारी दीपशिखा सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार की शाम पुलिस चौकी सीयर के परिसर में संपन्न हुई.

 

उप जिलाधिकारी दीपशिखा सिंह ने कमेटी के सदस्यों तथा आम लोगों से समस्याओं से अवगत हुई और उसे निदान के आदेश दिए. पुलिस प्रशासन की ओर से अराजक तत्वों के प्रति कड़ी नजर रखने की चेतावनी दी गई.

 

इस मौके पर जुलूस के दौरान विद्युत कटौती करने, नंगे तथा जर्जर विद्युत तारों को दुरुस्त कराने, वृक्षों की अनावश्यक टहनियों को काटने, नगर पंचायत बेल्थरारोड प्रशासन की ओर से साफ सफाई करने, सार्वजनिक प्रकाश की करने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई.

 

प्रशासन स्तर पर आयोजक कमेटियों की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से क्लब के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई.

इस मौके पर अविनाश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना उभांव, बृजेश कुमार गुप्ता अधिशासी अधिकारी, एसडीओ विद्युत अजय कुमार मिश्रा, पुलिस चौकी प्रभारी मदन लाल,
दुर्गा प्रसाद मधु, अशोक कुमार मधुर, प्रशांत कुमार मंटू, सुनील कुमार जायसवाल टिंकू, धर्मेंद्र सोनी, मनीष कुमार जायसवाल, मिथिलेश कुमार, गुलाबचंद भोलू, सनी प्रसाद जायसवाल, मनीष मद्धेशिया, राम मनोहर गांधी, शिव कुमार जायसवाल, अमित जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे.

(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’