सिकंदरपुर (बलिया)। क्षेत्र के कीकोढ़ा गांव में रविवार को महावीरी झंडा का जुलूस निकाला गया, जिसमें दर्जनों अस्त्रधारी युवकों ने भाग लिया. गांव के काली स्थान से दोपहर में निकला जुलूस विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते संदवापुर गांव तक गया. जहां से देर शाम पुनः पूर्वास्थान पर वापस आकर समाप्त हुआ. धनंजय सिंह, गुड्डू यादव, सोनू यादव, दीपक सिंह, चंद्रशेखर आदि शामिल थे.