

इलाहाबाद। झूसी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि झूंसी क्षेत्र इन दिनों चोरी की वारदात की घटना ने लोगों को काफी परेशान कर रखा है. मेला क्षेत्र में भी चोरी की वारदात की सूचना मिल रही है.
मुखबिर की सुचना पर झूंसी इंस्पेक्टर सुरेन्द्र नाथ, एसआई राजीव तिवारी मय हमराही रवीन्द्र, वृजेश धीरज को लेकर उलटा किला के पास से चार संदिग्ध लोगों को धर दबोचा. तलाशी में छह मोबाइल, 1240 रुपये नगद बरामद किया गया. पकड़े गए आरोपियों में संदीप तिवारी निवासी कोरांव, शिवबाबू निवासी मऊ (चित्रकूट), कल्लू सोनकर व करुण निषाद शामिल है. इनका साथी गप्पू निषाद भाग निकलने में कामयाब हो गया. पकडे गए आरोपियों ने मेल क्षेत्र चोरी की घटना में शामिल होना कबूल किया है.
