बलिया। मुंशी/मौलवी, आलिम, कामिल एवं फाजिल की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने निर्देश दिए. उन्होंने बनाये गये 12 केेंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि परीक्षा की सुचिता का पूरा ख्याल रखेंगे. कहा, परीक्षा पूरी तरह नकलविहीन होनी चाहिए. कहीं आपत्तिजनक स्थिति की शिकायत मिली तो जिम्मेदार की जवाबदेही तय की जाएगी. उन्होंने सहायक केंद्र व्यवस्थापकों, सचल दस्ता टीम, नोडल अधिकारियों को भी जरूरी दिशा निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने साफ कहा कि परीक्षा के नियमों के तहत अनुचित साधन के प्रयोग की शिकायत मिली तो सम्बन्धित केंद्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी तय की जाएगी. अगर कोई परीक्षा की सुचिता के साथ खिलवाड़ करता है, तो उस पर कड़ी दण्डात्मक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए. अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी केके राय ने बताया कि परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए 10 सचल दस्ता टीम बनाई गई है. इसके अलावा 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी बनाये गये हैं, जो सेंटरों पर लगातार जाते रहेंगे. बैठक में एसपी श्रीपर्णा गांगुली, एडीएम मनोज सिंघल, सीआरओ त्रिभुवन विश्वकर्मा, अतुल तिवारी आदि उपस्थित थे.