मदरसा बोर्ड की परीक्षा 25 फरवरी से, 6275 छात्र होंगे शामिल

बलिया : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विपिन कुमार जैन ने बताया है कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद संचालित जनपद के सभी अनुदानित मदरसों की सेकेंडरी (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम) और कामिल तथा फाजिल की परीक्षा 25 फऱवरी से शुरू होगी.

जैन ने बताया कि 25, 27 और 29 फरवरी एवं 02, 04 और 05 मार्च तक प्रथम पाली में प्रातः 08 से 11 बजे तक तथा द्वितीय पाली में सायं 02 से सायं 05 बजे तक संचालित की जाएगी. इसमें 6275 छात्र शामिल होंगे.

जनपद में 09 परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गये हैं. इस परीक्षा के लिए चार जोन बनाए गए हैं. उसमें सम्मानित तहसील के SDM जोनल मजिस्ट्रेट तथा सभी केंद्रों पर बीडीओ को सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये.

सभी केंद्रों पर एक-एक पर्यवेक्षक लगाए गए हैं, जो राजस्व लेखपाल हैं. परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं नकल मुक्त कराने के लिए माध्यमिक परीक्षा में गठित सचल दल को चक्रमण हेतु ड्यूटी लगाई गई है.

सभी संस्थान के प्रधानाचार्य को केंद्र व्यवस्थापक एवं अनुदानित मदरसों के दो-दो अध्यापक को सहायक केंद्र व्यवस्थापक के रूप में ड्यूटी लगाई गई है. सभी परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की नजर में कराई जाएगी.

परीक्षा के संबंध में परेशानियां दूर करने के लिए तीन कंट्रोल रूम बनाये गये हैं. परीक्षा खत्म होने के बाद दोनों की उत्तर पुस्तिकाएं शाम 07 बजे तक जमा करने के लिए कुंवर सिंह इंटर कॉलेज में एक कमरे की कोठार बनाया गया है. इसके प्रभारी संजय सिंह हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’