बलिया. उत्तर प्रदेश के छठवें चरण में बलिया के सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सकुशल संपन्न हो गया देर रात जारी मतदान प्रतिशत में बैरिया फिसड्डी रहा यहां से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में संसदीय कार्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला भाजपा के बागी प्रत्याशी विधायक सुरेंद्र सिंह पूर्व विधायक सपा प्रत्याशी जयप्रकाश अंचल तथा पूर्व विधायक सुभाष यादव प्रमुख प्रत्याशी रहे. सात विधानसभा क्षेत्रों के प्रतिशत पर नजर दौड़ते हैं तो बैरिया में सबसे कम मतदान 48.14% हुआ है. अन्य छह विधानसभा क्षेत्रों में 50% के ऊपर ही मतदान हुआ है भाजपा के नेताओं का मानना है कि जहां-जहां 50% से ऊपर मतदान हुआ है. वहां से भाजपा प्रत्याशियों की जीत संभव है. अब तक के चुनाव परिणामों का विश्लेषण करें तो ऐसा ही परिणाम देखने को मिला है. बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र से जहां भाजपा के उत्तर प्रदेश संगठन के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह एवं सपा प्रत्याशी के रूप में पूर्व मंत्री नारद राय चुनाव लड़े हैं वहां मतदान प्रतिशत 53.8 है. विधानसभा में विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी के क्षेत्र बस्ती में 52.97% मतदान हुआ है रसड़ा जहां से बसपा प्रत्याशी के रूप में वर्तमान विधायक उमाशंकर सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. वहां मतदान प्रतिशत 56.01 रहा है. आरक्षित क्षेत्र बेल्थरा रोड में भी मतदाताओं ने मतदान के प्रति अपना उत्साह दिखाया और वहां मतदान प्रतिशत 55.65 तक पहुंच गया.
उत्तर प्रदेश सरकार के खेलकूद एवं युवा मामलों के 6मंत्री उपेंद्र तिवारी का निर्वाचन क्षेत्र फेफना में मतदान प्रतिशत 57.06 प्रतिशत रहा जबकि सर्वाधिक मतदान सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र में 57.34% रहा है. यहां से भाजपा के विधायक संजय यादव तथा सपा प्रत्याशी के रूप में पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी चुनाव लड़ रहे हैं. इन सभी सीटों पर मतगणना कृषि मंडी समिति बलिया में 10 मार्च को कराई जाएगी. उस दिन जनता का रुझान किस पार्टी की सरकार बनाने के प्रति रहा है, यह स्पष्ट हो जाएगा.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)