हर्षोल्लास से मनाया मकरसंक्रांति और लोहड़ी पर्व

बलिया. आज 14 जनवरी शुक्रवार को मंकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है.

गुरुवार को देर रात्रि में हर्षोल्लास के साथ लोहड़ी का पर्व सिख समाज के द्वारा मनाया गया. लोहड़ी उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध त्योहार है. यह मकर संक्रान्ति के एक दिन पहले मनाया जाता है. मकर संक्रान्ति की पूर्वसंध्या पर इस त्यौहार का उल्लास रहता है. रात्रि में खुले स्थान पर परिवार और आस-पड़ोस के लोग मिलकर आग के किनारे घेरा बना कर बैठते और फेरा लगाते हैं. इस दौरान रेवड़ी, मूंगफली व लावा आदि खाए जाते हैं. वहीं आज देर रात नगर क्षेत्र स्थित गुरुद्वारे के बाहर सिख समुदाय के लोगो द्वारा लोहड़ी पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान सिख समाज की महिलाओं, पुरुषों के साथ अन्य समुदाय के लोगो ने भी इस पर्व में बढ़ चढ़ कर भाग लिया. जिसके बाद गुरुद्वारे में भजन-कीर्तन के साथ लंगर के माध्यम से सभी मे प्रसाद वितरण किया तो हर किसी ने गुरुद्वारे में माथा टेक आशीर्वाद लिया.

(बलिया से नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’