

बलिया लाइव संवाददाता
सिकन्दरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के डूंहा बिहरा गांव में शुक्रवार को गाय चराते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 36 वर्षीय किसान ओमप्रकाश राजभर की मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें – वज्रपात से तीन की मौत, चौबेछपरा में संकट गहराया

ओमप्रकाश के साथ के जयराम (60), बाढ़ू (15) भी झुलस गए. झुलसे दोनों लोगों का इलाज प्राइवेट चिकित्सक के यहां चल रहा है. बताया जाता है कि ओमप्रकाश, जयराम व बाढ़ू दोपहर बाद गांव के सरेह में गाय चरा रहे थे. उसी दौरान बारिश के बीच तेज गरज चमक के साथ बिजली गिरी. जिसकी चपेट में आकर ओम प्रकाश की मौत हो गई, जबकि बाढ़ू व जयराम झूलस गए.
इसे भी पढ़ें – अराजी करियापार में आकाशीय बिजली ने ली युवक की जान