सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय तहसील परिसर में गुरुवार को लेखपाल व प्रधान के बीच हुए हाथपाई से पूरे तहसील परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार करमौता गांव के लेखपाल कमलेश कुमार से उसी गांव का प्रधान राकेश उर्फ रमेश कुमार 115 सी की कार्रवाई के लिए पूछताछ करने लगा. इसी दौरान लेखपाल और प्रधान के बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते गाली-गलौज शुरू हो गया. इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक-दूसरे लेखपाल अरुण सिंह ने गाली गलौज से मना किया, जिसके बाद मारपीट हो गई.
कुछ ही देर बाद तहसील लेखपाल संघ के नेतृत्व में पहुंचे लेखपाल अरुण सिंह ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और गाली गलौज देने का आरोप लगाते हुए करमौता गांव के प्रधान राकेश उर्फ रमेश कुमार, दरोगा राय, बाल गोपाल राय के साथ ही अन्य तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दिया. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया. वहीं इस संबंध में ग्राम प्रधान से वार्ता करने की कोशिश की गई, लेकिन प्रधान से बात नहीं हो पाई.