बलिया. मीडिया से मुखातिब हुए रविशंकर सिंह पप्पू ने सपा उम्मीदवार को हवा हवाई बताते हुए विधान परिषद चुनाव में अपनी जीत को पक्की बताया. कहा कि अगर मेरे पास जन बल नहीं होता तो लगातार तीन बार विधान परिषद में चुनकर नहीं जाता. सवाल उठाया कि क्या चंद्रशेखर के पास जन बल नहीं था या नीरज शेखर के पास या वर्तमान विधायक दयाशंकर सिंह के पास जनबल नहीं है. भाजपा प्रत्याशी पप्पू सिंह ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा के सामने समाजवादी पार्टी कहीं टिक नहीं सकती.
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद गिरी भी मंगलवार को कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल किया. सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी इस मौके पर मौजूद रहे. मीडिया से बातचीत में अरविंद गिरी ने कहा कि मुझे टिकट मिलने से समाजवादी पार्टी के आम कार्यकर्ता खुश हैं. कहा कि यह कहना गलत है कि सत्तासीन दल ही या चुनाव जीत पाता है. हम लोग जनता के बल पर चुनाव अवश्य जीतेंगे.
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में मंगलवार को बलिया जनपद से चौथी बार विधान परिषद पहुंचने वाले भाजपा प्रत्याशी रविशंकर सिंह पप्पू ने जिलाधिकारी कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)