बलिया : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रिचा वर्मा ने मंगलवार को जिला जेल का निरीक्षण किया. इस दौरान वह जेल में विभिन्न मामलों में बन्द महिला बंदियों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली.
निरीक्षण के दौरान रिचा वर्मा ने महिला सहित सभी बैरकों, रसोईघर का जायजा लिया.बंदियों से समस्याओं के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि अगर कोई समस्या हो तो उसकी जानकारी दें.
इस संबंध में उन्होंने जेल प्रशासन को जरूरी निर्देश भी दिये. निरीक्षण के समय डिप्टी जेलर विजय गौतम भी उपस्थित थे.