ददरी मेला में कानूनी सेवा जागरूकता शिविर शुरू

  • 17 से 27 नवम्बर तक शिविर के जरिये लोगों को किया जायेगा जागरूक

बलिया : ददरी मेला के नन्दी ग्राम में विधिक सेवा एवं जागरूकता शिविर का उदघाटन रविवार को जिला जज गजेन्द्र कुमार ने फीता काटकर किया. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से शिविर लगाया गया. इसके जरिये 17 से 26 नवम्बर तक लोगों को निःशुल्क कानूनी जानकारियां दी जायेंगी.

जिला जज ने कहा कि शिविर के जरिये लोगों को जागरूक और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में बताया जा रहा है. शिविर को अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया.

इस दौरान ‘दो आवाज हमें तुम तेरे दर पर आये है, न करो समय व्यर्थ यह समझाने आए है, मुकदमों के चक्कर मे……’ कविता के जरिए जागरूक किया गया. प्राधिकरण की सचिव रिचा वर्मा ने प्राधिकरण के बारे में विस्तार से बताया.

शिविर में प्रधान न्यायाधीश सत्यप्रकाश त्रिपाठी, अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश दयाराम, विशेष अपर जनपद न्यायाधीश कृष्णस्वरूप धर द्विवेदी, प्राण विजय सिंह, एडीजे दिनेश कुमार सिंह, एसीजेएम यशपाल सिंह, राहुल आनन्द, विजयभान, अनुज कुमार ठाकुर आदि जज उपस्थित थे. संचालन रीडर पवन कुमार श्रीवास्तव ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’