बैरिया : बार एसोसिएशन की बैरिया तहसील इकाई की ओर से बैरिया के एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम एक मांगपत्र सौपा गया.
अधिवक्ताओं की मांगों में तीस हजारी कोर्ट दिल्ली में पुलिस फायरिंग से घायल वकीलों को 10 लाख रुपये मुवावजा देने, दोषी पुलिस कर्मियों दंडित करने और तीन माह के अन्दर जांच पूरी करने की मांगें शामिल हैं.
इनके अलावा प्रदेश में मारे गये अधिवक्ताओं के हत्यारों की गिरफ्तारी, अधिवक्ता कल्याण निधि न्याशी समिति से मृतक अधिवक्ताओं से लंबित दावे निबटाने, अधिवक्ता भविष्य निधि की राशि 05 लाख करने आदि मांगें शामिल हैं. एसडीएम अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि मांगपत्र शासन को भेज दिया जाएगा.
इस मौके पर इकाई अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव, महामंत्री अभय भारती, ओमप्रकाश सिंह, रामप्रकाश सिंह, ओमकार पाण्डेय, मनोज, रजिन्द्र यादव, श्यामविहारी उपाध्याय, राकेश मिश्र आदि मौजूद थे.