संविधान दिवस पर कानून के विद्यार्थियों को दी अहम जानकारियां

बलिया : हरिशंकर प्रसाद लॉ कॉलेज चितबड़ागांव में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से संविधान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विधि के विद्यार्थियों को कानून से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी गयीं.

प्राधिकरण की सचिव रिचा वर्मा ने संविधान का पाठ पढ़ाया और उपस्थित जनों को कानून की कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं. साथ ही उनको कानून के दायरे में रहकर कोई भी काम करने की बातें बतायी.

इस अवसर पर अरुण कुमार श्रीवास्तव प्राचार्य, शैलेंद्र सिंह यादव, जमुना राम, पूनम राय, कमलेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे.

साथ ही, 26 नवंबर को ददरी मेला में प्राधिकरण की ओर से लगाए गए विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का समापन प्राधिकरण की सचिव रिचा वर्मा ने किया. उन्होंने शिविर की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद दिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE