- सोनकेश्वरी देवी बालिका विद्यालय के संस्थापक डा. प्रेम भूषण पांडे की मूर्ति का अनावरण
दुबहर : जनाडी गांव में सोनकेश्वरी देवी बालिका विद्यालय में विद्यालय के संस्थापक डॉ प्रेम भूषण पांडे की मूर्ति का अनावरण किया गया. अनावरण उत्तर प्रदेश के ग्राम विकास और संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया.
सर्वदलीय समारोह को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि स्वर्गीय डॉ प्रेम भूषण पांडे जी के विचार उच्च स्तर के रहे. उन्होंने अपने जीवन काल में इस विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहे.
उन्होंने कहा कि शरीर का नाश होता है लेकिन विचारों और कर्मों का नहीं. इस स्कूल को देखते ही स्वर्गीय पांडे की छवि आंखों के सामने उभर आती है.
वरिष्ठ कांग्रेस वरिष्ठ नेता अवध बिहारी चौबे ने कहा कि विद्यालय की स्थापना एक कुशल नागरिक बनाने के लिए होता है, शिक्षित करने के लिए होता है. जब तक समाज शिक्षित नहीं होगा तब तक विचारों का दायरा नहीं बढ़ेगा. समाज में विद्यालय स्थापित करने वाले लोग हमेशा पूजनीय रहे हैं.
समारोह को बसपा नेता अनिल राय, दिनेश पाठक, राजीव मोहन चौधरी, सुशील पान्डेय, अरविंद शुक्ला, सियाराम यादव आदि ने भी संबोधित किया. उपस्थित अतिथियों को दुबहर के ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र राय गुड्डू और डॉ वेदरत्न पांडे ने स्मृति चिह्न और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम में मशहूर भोजपुरी लोकगीत गायक चंदन और नंदन सहित छोटे लाल यादव ने कई गीत सुना कर लोगों का मनोरंजन किया. इस मौके पर विमल पाठक, घनस्याम पांडे, अजीत मिश्रा, बृज किशोर पांडे, मनीष पांडे, अरुण सिंह, एके पान्डेय, मोहन दुबे, जयराम सिंह, विनोद दुबे, विजय पांडे, अवधेश राय, प्रेम शंकर चतुर्वेदी, पिंटू सिंह, विनोद सिंह, सुनील सिंह आदि मौजूद थे.
साथ ही, कमलेश पांडे, सतीश सिंह, राम बचन यादव, लकी सिंह, महावीर पाठक, अशोक पांडे, अक्षय सिंह, डिंपल सिंह, पंकज राय, चंद्रप्रकाश पाठक, बिट्टू मिश्रा, बलदेव गुप्ता, राज किशोर सिंह, प्रमोद पांडे, धर्मेंद्र पांडे, नरेंद्र सिंह, डॉ धर्मेंद्र, डॉ शैलेश, अनिल सिंह, अंजनीलाल चौबे भी मौजूद थे. सभी आगन्तुको के प्रति आभार प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष गुड्डू राय ने जताया.