अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 15 महिलाओं को ‘लक्ष्मी अवार्ड’

बैरिया : अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के दिशा निर्देश में वर्मा एजुकेशन सेंटर तालिबपुर में नारी सशक्तिकरण में अग्रणी भूमिका निभाने वाली 15 महिलाओं को सम्मानित किया गया.

उन महिलाओं को भारत सरकार के दिशा निर्देश और कॉमन सर्विस सेंटर के आदेश पर संस्थान प्रबन्धक रोहित वर्मा द्वारा ‘लक्ष्मी अवार्ड’ प्रदान किया गया.

यह कार्यक्रम जिला कोऑर्डिनेटर अरविंद कुमार शुक्ला की देख रेख में वितरण किया गया. संस्थान के व्यवस्थापक ज्योति जीवन और मोहित गुप्ता ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में उन्हें बताया.

इस मौके पर प्रिया सिंह, राजधानी देवी, कुमारी सोनिया, दुर्गावती, अंकिता ठाकुर, मायादेवी और अन्य महिलाएं मौजूद थीं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’