

बांसडीह: जिला जज गजेन्द्र कुमार के निर्देश पर बांसडीह तहसील के प्राथमिक पाठशाला संख्या 1 केवरा पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता जागरूकता और मुफ्त कानूनी सहायता शिविर लगाया गया. प्राधिकरण के सचिव अनिल कुमार ने मुफ्त कानूनी मदद में प्राधिकरण की भूमिका के बारे में बताया.
उन्होंने बताया कि पैसे की कमी के चलते कोई न्याय पाने में पीछे नही रहेंगे. इसमें प्राधिकरण के सहयोग करने की बात कही. प्राधिकरण को गरीबों को मुफ्त वकील देने का अधिकार है.
स्थायी लोक अदालत की सपना पाण्डेय ने समझौते के आधार पर निपटने वाले मुकदमो के लाभ के बारे में भी लोगों को समझाया. उन्होंने कहा कि यदि किसी का कोई मामला हो तो उसे स्थाई लोक अदालत में समझौते से निपटा सकते हैं.
इस अवसर पर लेखपाल श्रीराम, प्रधान प्रतिनिधि अनिल सिंह, एडवोकेट ओंकार नाथ तिवारी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुल जलील, अध्यापक जितेंद्र सिंह और अनेक महिलाएं और पुरुष मौजूद थे.

