


बलिया। वाराणसी मंडल के बालिया-बाँसडीह रेल खण्ड के कार्यरत होने पर कुछ गाड़ियों का रीस्टोरेशन किया गया. इस खण्ड पर अनुरक्षण हेतु इंजीनियरिंग ब्लाक लिया गया है. इस कारण रविवार को जारी जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी के छठे बुलेटिन के मुताबिक निम्नलिखित गाड़ियों का मार्ग परिवतर्न किया गया है.
रीस्टोरेशन
- 07 अक्टूबर को मंडुवाडीह से प्रस्थान करने वाली 55122 मंडुवाडीह-भटनी
सवारी गाड़ी अपने निर्धारित समय और रूट से चलेगी.
- 07 अक्टूबर को भटनी से प्रस्थान करने वाली 55123 भटनी-वाराणसी
सिटी सवारी गाड़ी अपने निर्धारित समय और रूट से चलेगी.
- 07 अक्टूबर को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 55150 वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैण्ट सवारी गाड़ी अपने निर्धारित समय और रुट से चलेगी.
मार्ग परिवर्तन

- मद्रास से 05 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 12669 चेन्नई-छपरा
गंगा कावेरी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर
परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते से जायेगी
- आनंद विहार टर्मिनल से 06 अक्टूबर को
प्रस्थान करने वाली 14016 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस
अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग
औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते जाएगी.
- दरभंगा से 07 को प्रस्थान करने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद
सावरमती एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ के स्थान पर परिवर्तित
मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते जाएगी.
- बरौनी से 07 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला हरिहरनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औड़िहार के रास्ते जाएगी.