अपहरणकर्ता गिरफ्तार, पीड़िता बरामद

मनियर, बलिया. पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी बांसडीह एवं थाना प्रभारी मनियर मदन पटेल के नेतृत्व में 13 मार्च, 2022 को पंजीकृत मुकदमा संख्या 47/ 2022 धारा 363 ,366 माननीय भारतीय दंड विधान मनियर जनपद बलिया से संबंधित अभियुक्त रामू राजभर उर्फ रसगुल्ला पुत्र रामकेवल राजभर निवासी विक्रमपुर पश्चिम भदपुरा थाना मनियर जनपद बलिया उम्र 24 वर्ष को रविवार अपराह्न करीब 3 बजकर 30 मिनट पर गिरफ्तार और  मुकदमे से संबंधित पीड़िता को मुखबिर की सूचना पर बस स्टैंड मनियर के पास से बरामद किया.

अपहृता/पीड़िता के बयान के आधार पर 363, 366, 376 (3 )आईपीसी व 5एल/6पाक्सो एक्ट में अभियुक्त रामू राजभर उर्फ रसगुल्ला पुत्र रामकेवल राजभर को चालान न्यायालय किया गया. गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक गुरु प्रसाद सिंह, हेड कांस्टेबल नागेंद्र पांडेय, कांस्टेबल जय श्री राम, महिला कांस्टेबल सरिता पटेल रही.

(मनियर संवाददाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’