खादी वस्त्र नहीं, विचार है: नीरज शेखर

  • खादी शोरूम का सांसद नीरज शेखर ने किया उदघाटन

रसड़ा: ग्राम्य स्वराज खादी ग्रामोद्योग संवरा द्वारा संस्थान पर खादी शोरूम का उदघाटन राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर ने किया.

मुख्य अतिथि सांसद नीरज शेखर ने कहा कि खादी वस्त्र नहीं, विचार है. इसके जरिये सभी भारतीय विचार, संस्कृति और आचरण को सबल बना सकते हैं. इस अत्याधुनिक शोरूम के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह संस्थान भारत और भारतीयता को सबल बनाने में कामयाब होगा.

संस्थान के मंत्री प्रेम किशोर शर्मा ने सांसद का स्वागत किया. इस मौके पर आरएसएस के जिला प्रचारक राजीव नयन, कन्हैया, रजनीश चौबे, मंगल सिंह, रमेश गिरी, अखिलेश शर्मा, धनंजय, आशुतोष गिरी, देवस्थली के प्रिंसिपल पीसी श्रीवास्तव आदि भी मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’