बलिया। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय 19 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे मलिन मस्ती काजीपुरा में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण करेंगे तथा अजहर राईन के आवास पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ बैठक करेंगे. दोपहर दो बजे कलेक्ट्रेट स्थित चन्द्रशेखर सभागार में 09 नवम्बर से 11 नवम्बर तक होने वाले विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम के सफल आयोजन व विकास से सम्बन्धित समीक्षा बैठक करेंगे. यह जानकारी जिला मजिस्ट्रेट द्वारा दी गई है.
बदहाल काजीपुरा कालीदास नगर का बहुत बुरा हाल है. नगर चेयरमैन को कई बार ज्ञापन दिया गया, मगर नतीजा कुछ नहीं निकला – Sameer Nj