संदिग्ध परिस्थितियों में सेतु निगम के चौकीदार की मौत

मंगलपुरा गांव के दहताल मोतीझील में कर रहा था सामान की निगरानी

बांसडीह(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के मंगलपुरा गाँव में दह ताल में मोतीझील पुल के पास सेतु निगम के चौकीदार की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. वो अपने सेतु निगम के अस्थाई टिन शेड के बने घर मे रह रहा था.

मंगलपुरा और डूहिमुसी गाँव के बीच के दहताल में मोतीझील पुल सेतु निगम के द्वारा बनवाया गया है. पुल पर आवागमन भी शुरू हो चुका है. कुछ सामान सेतु निगम का अभी भी वहीं पड़ा है. इसी की रखवाली के लिए सेतु निगम ने एक चौकीदार राजेन्द्र उपाध्याय पुत्र तुलसी उपाध्याय निवासी ग्राम सिसवा थाना मल्लाही जिला मोतिहारी(बिहार) चौकीदार रहते थे. उनकी ड्यूटी मंगलपुरा में थी. रविवार की रात्रि खाना खाकर अपने अस्थायी घर मे सोने गए. सोमवार को दिन भर वह नही दिखे तो वहां चाय की दुकान पर लोगों ने उनकी चर्चा शुरू कर दी. इसी बीच देर रात्रि ग्रामीणों ने उनके घर में जाकर देखा तो वे सोये ही थे. काफी जगाने के बाद भी नही उठे तो लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुँची पुलिस ने घर का दरवाजा खोलवाया तो देखा कि चौकीदार की मौत हो चुकी है. अंगुली पर खून के निसान व मुख से झाग निकला था. पुलिस ने इसकी सूचना सेतु निगम के अधिकारियों को देकर उनके परिवार के लोगो को भी सूचना दी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिये है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’