न्यायिक अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली मतदान के लिए शपथ

बलिया : दीवानी न्यायालय के सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शुक्रवार को राष्ट्रीय मतदाता विवस मनाया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत जिला जज ने ज्ञान की देवी सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान जिला जज गजेन्द्र कुमार ने सभी न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदान के प्रति शपथ दिलायी.

न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर आयोजित किया गया.

इस दौरान सत्य प्रकाश त्रिपाठी, चन्द्रभानु सिंह, कृष्ण स्वरूप धर द्विवेदी, दयाराम, दिनेश कुमार मिश्र, प्रण विजय सिंह, शिव कुमार, गोविन्द चौहान, अरुण कुमार, ओमप्रकाश, नितिन कुमार ठाकुर, विनोद कुमार, रमेश कुशवाहा पूनम कर्णवाल आदि ने मतदान करने की शपथ ली.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE