पत्रकार एवं दुकानदार भी पाबंद किए गए

पत्रकार एवं दुकानदार भी पाबंद किए गए
रसड़ा ( बलिया). योगी की पुलिस की नजर में पत्रकार एवम दुकानदार भी अब बदमाश दिखने लगे है. पुलिस इतनी निरकुंश हो चुकी है कि निकाय चुनाव में पुलिस ने दुकानदारों एवम पत्रकारों को शांति भंग करने के आरोप में आरोपी बना दिया है.

श्री नाथ बाबा चौराहा जीप स्टैण्ड पर दर्जनों गांव एवम शहर के लोग अपनी दुकान लेकर जीविका चलाते है. पुलिस ने दुकानदारों के साथ साथ पत्रकार संतोष कुमार सिंह को भी शांति भंग करने की आशंका में आरोपी बना दिया है.

अभी भी नगर में कई ऐसे अराजक तत्व एवम नेता है जिन्हे पुलिस ने क्लीन चिट दे दिया है. इस बाबत क्षेत्राधिकारी मुहम्मद फहीम ने कहा कि अगर ऐसा है तो दिखवाता हूं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’